Jaipur, Jodhpur, Durgapur cleanest stations: railway survey-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:24 am
Location
Advertisement

जयपुर, जोधपुर, दुर्गापुरा सबसे साफ स्टेशन : रेलवे सर्वे

khaskhabar.com : बुधवार, 02 अक्टूबर 2019 7:02 PM (IST)
जयपुर, जोधपुर, दुर्गापुरा सबसे साफ स्टेशन : रेलवे सर्वे
नई दिल्ली। राजस्थान के तीन रेलवे स्टेशन जयपुर, जोधपुर और दुर्गापुरा रेलवे के सर्वे में सबसे स्वच्छ स्टेशन पाए गए हैं। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को यहां स्वच्छता सर्वेक्षण का अनावरण किया।

देश के 720 रेलवे स्टेशनों की रैकिंग में जयपुर पहले और जोधपुर और दुर्गापुर क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थानों पर रहे।

देश के 109 उपनगरीय रेलवे स्टेशनों में अंधेरी, विरार और नायगांव रेलवे स्टेशन क्रमश: शीर्ष तीन पर रहे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे जोन में उत्तर पश्चिम रेलवे के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे शीर्ष तीन सबसे स्वच्छ रेलवे जोन रहे।

2016 के बाद से रेलवे 407 बड़े स्टेशनों में प्रत्येक वर्ष थर्ड पार्टी ऑडिट के माध्यम से स्वच्छता रैकिंग करता आ रहा है। इस साल सर्वे में 720 स्टेशनों को शामिल किया गया। इतना ही नहीं इस वर्ष पहली बार उपनगरों को भी सर्वे में शामिल किया गया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement