Jaipur Cyclothon on Sunday, more than 3000 cyclists of the country and the world will do virtual cycling-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 11:45 pm
Location
Advertisement

जयपुर साइक्लोथॉन रविवार को, देश-दुनिया के 3000 से अधिक साइकिलिस्ट करेंगे वर्चुअल साइक्लिंग

khaskhabar.com : शनिवार, 26 सितम्बर 2020 3:16 PM (IST)
जयपुर साइक्लोथॉन रविवार को, देश-दुनिया के 3000 से अधिक साइकिलिस्ट करेंगे वर्चुअल साइक्लिंग
जयपुर। आज देश की सबसे बड़ी समस्या कोरोना है जिस्से जूझते हुए, लोगों को अवेयर करने के संदेश के साथ 27 सितंम्बर रविवार को जयपुराइट्स देश-दुनिया के 3000 से अधिक साइकिलिस्ट के साथ वर्चुअल साइक्लिंग करेंगे। निदेशक, जयपुर रनर्स क्लब, मुकेश मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वैश्विक महामारी से बचाव और फिट रहने के अवेयरनेस ड्राइव के साथ जयपुर साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है।

रोटरी क्लब जयपुर सिटिज़न के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया कि रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3054 के राजस्थान और गुजरात के सभी क्लब इस इवेंट में भाग लेंगे व इस साल 25 राज्यों, जैसे राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल, पंजाब, हरियाणा आदि और 5 देश जैसे यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभागी भी जयपुर साइक्लोथॉन में हिस्सा ले रहे है। साइक्लोथोन सुबह 4.00 बजे बाद से दोपहर 12.00 बजे तक वर्चुअलि आयोजित होगा। कार्यक्रम मे साइकिलिस्ट द्वारा वर्चुअल साइक्लिंग करेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी स्थापित करने की कोशिश होगी।



चेयरमैन, आयोजन कमेटी, सुधीर जैन गोधा ने बताया कि साइकिलिस्ट साइक्लोथोन में 2 किमी, 5 किमी, 10 किमी, 20 किमी, 30 किमी, 50 किमी और 100 किमी की 7 कैटिगोरीज़ मे़ं रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। साइकिलिस्ट को अपनी साइक्लिंग की जानकारी रजिस्ट्रेशन के बाद गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर एक एप्लीकेशन ‘वीगोर‘ के द्वारा देनी होगी। जिसके इस्तेमाल करने की जानकारी रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद साइकिलिस्ट को उसके रजिस्टर्ड ईमेल पर मिलेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement