Ivan Duk sworn in as president of Columbia, Lucia became Vice President-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:04 pm
Location
Advertisement

इवान डुक ने कोलंबिया के राष्ट्रपति पद की शपथ ली, लुसिया उपराष्ट्रपति बनी

khaskhabar.com : बुधवार, 08 अगस्त 2018 3:04 PM (IST)
इवान डुक ने कोलंबिया के राष्ट्रपति पद की शपथ ली, लुसिया उपराष्ट्रपति बनी
बोगोटा। कोलंबिया के बोगोटा में इवान डुक ने प्लाजा डी बोलिवर में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति पद की शपथ ली। रिपोर्टों के मुताबिक, द कंजर्वेटिव राजनेता इवान डुक (42) सबसे युवा कोलंबियाई राष्ट्रपति हैं। डुक का निर्वाचन जून में चुनाव अभियान के बाद हुआ था। इसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी गुस्तावो पेट्रो को हराया था।

शपथ ग्रहण के बाद डुक ने अपने उपराष्ट्रपति मार्टा लुसिया रामिरेज को पद की शपथ दिलाई। रामिरेज कोलंबिया के इतिहास में उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला हैं।

डुक, राष्ट्रपति राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस की जगह लेंगे। अपने उद्घाटन संबोधन में पूर्व वकील ने भ्रष्टाचार से निपटने व अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि वह वैचारिक विभाजन व देश के सामाजिक विखंडन को दूर करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement