IT raids at premises of lottery king Martin Santiago-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 9:51 pm
Location
Advertisement

IT की लॉटरी किंग पर कार्रवाई, 595 करोड़ रु.की संपत्ति का कोई ब्यौरा नहीं मिला

khaskhabar.com : शनिवार, 04 मई 2019 5:09 PM (IST)
IT की लॉटरी किंग पर कार्रवाई, 595 करोड़ रु.की संपत्ति का कोई ब्यौरा नहीं मिला
चेन्नेई। आयकर विभाग ने 'लॉटरी किंग' मार्टिन सेंटिआगो के 70 परिसरों में छापेमारी की। आयकर विभाग की ओर से की गई इस कार्रवाई में टीम को 595 करोड़ रुपए संपत्ति मिली है। इस संपत्ति का कोई ब्योरे नहीं मिला है। इस कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। यह कार्रवाई 30 अप्रेल से प्रारंभ हुई थी।


आयकर विभाग के अधिकारी ने बताया है कि मार्टिन ग्रुप ने इस बात को स्वीकार किया है कि बिना ब्योरे वाली 595 करोड़ रुपए की रकम थोक व्यापारियों की ओर से पीडब्ल्यूटी की हेराफेरी के लिए प्राप्त हुई थी।


आयकर विभाग की टीम को 8.25 करोड़ रुपए बिना ब्योरे वाली नकदी प्राप्त हुई है। इसमें से 5.8 करोड़ रुपए सीज कर दिए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि बाकी नकदी को निषेधात्मक निर्देशों के तहत रखा गया है। तलाशी अभियान के दौरान हमें सोने और डायमंड की जूलरी मिली, जिनकी कीमत तकरीबन 24.57 करोड़ रुपए के आस-पास है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement