It is too early to say that coronavirus finished : WHO-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:15 pm
Location
Advertisement

कोरोनावायरस के खात्मे की भविष्यवाणी करना जल्दबाजी : WHO, 1100 से ज्यादा लोगों की जा चुकी है जान

khaskhabar.com : गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020 3:41 PM (IST)
कोरोनावायरस के खात्मे की भविष्यवाणी करना जल्दबाजी : WHO, 1100 से ज्यादा लोगों की जा चुकी है जान
जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि चीन में कोरोनावायरस के नए मामलों में कमी आने के बावजूद इसके खात्मे के बारे में अभी भविष्यवाणी करना बहुत जल्दबाजी होगी। बीबीसी की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसुस ने कहा कि यह महामारी अभी भी किसी भी दिशा में बढ़ सकती है।

इससे पहले, चीन ने कोरोनावायरस के नए मामलों की जानकारी दी, जो पिछले दो हफ्तों में प्रतिदिन के हिसाब से सबसे कम है। वायरस से अब तक 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 44600 लोग प्रभावित हो चुके हैं।

चीनी प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार इस वायरस से एक दिन में प्रभावित होने वाले लोगों का सर्वाधिक आंकड़ा पिछले सप्ताह आया था जब एक दिन में 4000 लोगों के वायरस से प्रभावित होने की खबर आई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement