Issue of blasphemy in Pakistan: Asea Bibi lawyer left the country-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 1:13 pm
Location
Advertisement

पाकिस्तान में ईशनिंदा का मामला: आसिया बीबी के वकील ने देश छोड़ा

khaskhabar.com : शनिवार, 03 नवम्बर 2018 10:22 PM (IST)
पाकिस्तान में ईशनिंदा का मामला: आसिया बीबी के वकील ने देश छोड़ा
इस्लामाबाद। ईशनिंदा के आरोप में मृत्युदंड की सजा से बरी की गईं ईसाई महिला आसिया बीबी के वकील ने शनिवार को देश छोड़ दिया। वकील सैफ-उल-मुलूक ने कहा कि पाकिस्तान में उसके जीवन को खतरा था। इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद, धार्मिक पार्टियों ने देशभर में प्रदर्शन किया और मुलूक व फैसला सुनाने वाले न्यायाधीशों को जान से मारने की धमकी दी।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रपट के अनुसार, मुलूक ने दावा किया कि उन्हें वकीलों के कई धड़ों की ओर से भी धमकी मिल रही है और ऐसे में यहां काम करना संभव नहीं है। सर्वोच्च न्यायालय ने 31 अक्टूबर को अपने फैसले में बीबी को तत्काल रिहा करने के आदेश दिए थे, क्योंकि उसके खिलाफ ईशनिंदा के आरोप साबित नहीं हो सके थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement