International Women Day - Meet Anita Khatri, successful women entrepreneur -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 4:08 pm
Location
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस - मिलिये सफल महिला उद्यमी अनीता खत्री से...

khaskhabar.com : रविवार, 08 मार्च 2020 6:29 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस - मिलिये सफल महिला उद्यमी अनीता खत्री से...
जयपुर । अनीता खत्री 1977 से जयपुर में रह रही हैं और दो दशकों से यूके और यूएसए कीको अर्द्ध कीमती पत्थरों से बने चांदी के गहनों के विनिर्माण और निर्यात का समृद्ध व्यवसाय चला रही है। 20 साल के लिए एकमात्र स्वामित्व फर्म चलाने के लिए एसबीआई से प्रशंसा पत्र प्राप्त कर चुकी है। जयपुर के लगभग सभी स्कूलों में यौन उत्पीड़न जनजागरूकता फैलाने के लिए सेमिनार आयोजित करती है। यौन उत्पीड़न के खिलाफ बच्चों के संरक्षण के लिए काम करने के लिए फिक्की फ्लो संगठन की ओर से उन्हे वुमन ऑफ फ्यूचर अवार्ड प्राप्त दिया जा चुका है
। सफल एकमात्र उद्यमिता के लिए 50 शीर्ष महिला अचीवर्स अवार्ड, बच्चों द्वारा चलाए जा रहे यौन शोषण के खिलाफ ड्राइव के लिए सिटी आइक्न अवार्ड 2016। मिसेज राजस्थान 2012, मिसेज इंडिया वुमन ऑफ सब्सटेंस 2017। इंटरसिटी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार नाटक रक्तिबीज के लिए। 21 जनवरी 2018 को सोफिया बुल्गेरिया में आयोजित मिसेज यूनिवर्स ग्रैंडमा प्रतियोगिता में भारत के लिए श्रीमती यूनिवर्स ग्रैंडमा पृथ्वी का क्राउन जीता। यह पहली बार था जब भारत इस प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर रहा था और न केवल भारत ने भाग लिया बलकी ताज भी लाए। यह भारत की संस्कृति और इतिहास में पहली हुआ जो इस ग्रैंड इंटरनेशनल फोरम में भागीदारी लेने की सराहना और प्रशंसा के साथ बहुत सम्मान मिला।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement