International Saraswati Festival from 18 to 22 January in Haryana ,Preparations fast Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:07 am
Location
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय दर्जे से मनाएंगे सरस्वती महोत्सव, तीर्थ में बहता पानी लाने के कार्य का शुभारंभ

khaskhabar.com : गुरुवार, 07 दिसम्बर 2017 2:27 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय दर्जे से मनाएंगे सरस्वती महोत्सव, तीर्थ में बहता पानी लाने के कार्य का शुभारंभ
67 लाख की लागत से होगा महिलाओं के लिए घाटों का निर्माण

बहल ने बताया कि नवंबर में हुई बोर्ड की बैठक में कार्यक्रम को भव्य रूप देने की योजना बनाई है। 67 लाख की लागत से बनने वाले महिला घाट का निर्माण भी कार्यक्रम से पहले पूरा कर लिया जाएगा। महिलाओं के लिए तीन नए घाटों का निर्माण किए जाने के साथ साथ ब्रह्म योनि तीर्थ कैलाश धाम की ओर बचा स्टोन पिचिंग का काम भी तीन माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। गांव सतौड़ा तक सरस्वती की साइट की निशानदेही का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही निकासी के लिए अंडर ग्राउंड पाइप लाइन दबाई जाएगी। सीएम मनोहर लाल के निर्देशों के बाद अधिकारी काम को जल्द पूरा करने में लगे हैं।

समारोह में पहुंचेंगी कई हस्तियां


बहल ने बताया कि सरस्वती महोत्सव में मनोहर लाल सहित केंद्र से भी कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। उधर सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के सदस्य इकबाल चंद शर्मा , अक्षय नंदा ने भी समारोह को लेकर तीर्थ का दौरा किया। उन्होंने कहा कि झांसा से तीर्थ तक पानी लाने के लिए शुरू किया गया प्रोजेक्ट भी 18 जनवरी से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं

2/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement