Inquiries from Sanjeev Mittal about old notes-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:29 am
Location
Advertisement

25 करोड़ के पुराने नोटों के मामले में आरोपी संजीव मित्तल से हुई पूछताछ

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 फ़रवरी 2018 6:10 PM (IST)
25 करोड़ के पुराने नोटों के मामले में आरोपी संजीव मित्तल से हुई पूछताछ
ऋतु भार्गव,मेरठ। मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र में 29 दिसंबर 2017 को हुई छापेमारी में मिले लगभग 25 करोड़ के पुराने नोटों के मामले में आज नाटकीय तरीके से बिल्डर और मुख्य आरोपी संजीव मित्तल ने सीओ ब्रह्मपुरी के आफिस पहुंचकर दो दिन पहले मिल सुप्रीम कोर्ट से स्टे की प्रति पुलिस को रिसीव कराई। यहां से संजीव मित्तल को पूछताछ के लिए थाना ब्रह्मपुरी भेज दिया गया। थाने पहुंचे संजीव मित्तल ने कहा कि इस धनराशि से मेरा कोई वास्ता नहीं है। ये रकम कब और कहा से आई इसका उसे पता नहीं है।

इसके अलावा संजीव मित्तल को नोएडा स्थित इनकम टैक्स आफिस में गुरुवार शाम 4 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस पूरे मामले में सीओ ब्रह्मपुरी अखिलेश भदोरिया का कहना है कि संजीव मित्तल से हर बिंदू पर पूछताछ की जा रही है। क्योंकि अरेस्ट पर स्टे है लिहाजा संजीव मित्तल को पूछताछ के लिए सहयोग करने के लिए कहा गया है। आपको बता दें दिसंबर में बिल्डर संजीव मित्तल के थाना परतापुर के राजकमल कालोनी स्थित घर और दफ्तर से छापेमारी के दौरान 25 करोड़ रुपये की पुरानी करेंसी बरामद हुई थी। तभी से संजीव मित्तल फरार चल रहा था। क्यों बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया था इसलिय संजीव मित्तल ने पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट में अरेस्ट स्टे करने की अपील की थी। लेकिन आदेश नहीं मिलने के कारण बिल्डर संजीव मित्तल सुप्रीम कोर्ट चला गया था जहां से मंगलवार को उसे 6 सप्ताह के लिए स्टे मिल गया था। इसी के बाद संजीव आज मेरठ पुलिस आफिस पहुंचा था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement