ink thrown at kanhaiya kumar and jignesh mewani in gwalior-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:32 pm
Location
Advertisement

MP में कन्हैया कुमार और जिग्नेश का हुआ विरोध, सभा में फेंकी स्याही

khaskhabar.com : सोमवार, 19 नवम्बर 2018 7:55 PM (IST)
MP में कन्हैया कुमार और जिग्नेश का हुआ विरोध, सभा में फेंकी स्याही
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विरोध में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी का ग्वाालियर में जमकर विरोध हुआ। यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे कन्हैया और जिग्नेश पर कुछ लोगों ने स्याही फेंक दी। बताया जा रहा है कि हिन्दू सेना के एक कार्यकर्ता ने स्याही फेंकी।

पुलिस ने कार्यकर्ता को हिरासत में लिया गया। दरअसल कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी ग्वालियर में संविधान बचाओ यात्रा को संबोधित करने लिए ग्वालियर आए थे। इस दौरान कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर जमकर साधा और कहा, ‘जिस व्यक्ति को प्रधानमंत्री पप्पू-पप्पू कहते है उसने प्रधानमंत्री को नानी याद दिला रखी है, साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री और अरुण शौरी जी कहते है कि यदि बीजेपी सत्ता में रही है तो संविधान पर खतरा हो जाएगा। इससे आप समझ सकते है कि हालत कितने खराब है।’

कन्हैया कुमार ने अपने ऊपर स्याही फेंके जाने पर कहा कि उसे पेन में ही रहने देते और उस पेन का इस्तेमाल देश में विकास की इबारत लिखने के लिए करते तो बेहतर होता। वहीं जिग्नेश ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि किसी भी हाल में बीजेपी की सरकार नहीं बनाना चाहिए।’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement