Initiative to teach the art of making the own brand in the market: Prakash Dhankar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:28 am
Location
Advertisement

बाजार में स्वयं के ब्रांड बनाकर बिक्री करने की कला सिखाने की पहल: प्रकाश धनखड़

khaskhabar.com : गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019 6:39 PM (IST)
बाजार में स्वयं के ब्रांड बनाकर बिक्री करने की कला सिखाने की पहल: प्रकाश धनखड़
चण्डीगढ़। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ द्वारा किसानों को उनके उत्पाद बाजार में स्वयं के ब्रांड बनाकर बिक्री करने की कला एवं गूर्र सिखाने की की गई पहल पर लगातार चौथे वर्ष कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन का आयोजन इस वर्ष 15 से 17 फरवरी, 2019 तक गन्नौर में प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय फल एवं सब्जी टर्मिनस में किया जा रहा है।

धनखड़ ने शिखर सम्मेलन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन 15 फरवरी को केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह प्रात: 11.00 बजे उदघाटन करेंगे, जबकि 17 फरवरी को समापन अवसर पर भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, इस दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व हरियाणा मंत्रिमण्डल के अन्य मंत्री, सांसद, विधायक, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक तथा प्रैस व मीडिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement