Information about rhythm, rhythm and restrictions on children in workshops of music and dance-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:11 pm
Location
Advertisement

संगीत एवं नृत्य की वर्कशॉप्स में बच्चों को मिली लय, ताल और बंदिशों की जानकारी

khaskhabar.com : शुक्रवार, 24 मई 2019 4:45 PM (IST)
संगीत एवं नृत्य की वर्कशॉप्स में बच्चों को मिली लय, ताल और बंदिशों की जानकारी
जयपुर। जवाहर कला केन्द्र (जेकेके) द्वारा आयोजित ‘जूनियर समर प्रोग्राम‘ में संगीत और नृत्य वर्कशॉप्स में बच्चों को लय, ताल एवं बंदिशों की बुनियादी जानकारी दी जा रही है। इन वर्कशॉप्स में बच्चे बड़ी दिलचस्पी से अपने गुरूजनों से राजस्थानी लोक वाद्ययंत्र खड़ताल, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य कथक, तबले से जुडे़ सिद्धांतों को ना केवल समझ रहे हैं बल्कि प्रतिदिन रियाज भी कर रहें है।

लोक नृत्य वर्कशॉप में नृत्य गुरू, राजेन्द्र राव द्वारा बच्चों को राजस्थान, हरियाणा और गुजरात के लोक नृत्य सिखाएं जा रहे हैं। राव के अनुसार बच्चों को वर्कशॉप के दौरान राजस्थानी लोक नृत्य ‘तेरह ताली‘ के अतिरिक्त ‘ओ म्हारी छनन्न पचेली‘ गीत पर हरियाणवी लोक नृत्य और ‘ओ नटवर नानु रे‘ पर गुजराती डांडिया का अभ्यास करवाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/5
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement