indian railways now all trains coaches even more smart, know what the specialty Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:34 am
Location
Advertisement

Indian Railways: अब सारे ट्रेनों के डिब्बे होंगे और भी ज्यादा 'स्मार्ट', जानें क्या होगी खासियत

khaskhabar.com : गुरुवार, 16 जनवरी 2020 1:26 PM (IST)
Indian Railways: अब सारे ट्रेनों के डिब्बे होंगे और भी ज्यादा 'स्मार्ट', जानें क्या होगी खासियत
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इन सेंसर का इस्तेमाल कोच और डिब्बों में पानी भरने के लिये भी किया जा रहा है, जिससे हर समय कोच और डिब्बों में पानी पर्याप्त मात्रा में रखा जा सके। ये सेंसर डिब्बों में पानी के औसत मात्रा से कम होते ही निकटम स्टेशन को अलर्ट भेजते हैं जिससे यह मालूम हो जाता है कि किस कोच या डिब्बे में पानी भरना है।

रेलवे के अनुसार, रेलवे के यात्री डिब्बों को चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आइसीएफ), कपूरथला की रेलवे कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) और रायबरेली की मॉर्डन कोच फैक्ट्री (एमसीएफ) में स्मार्ट बनाया जाएगा। इस काम में रेलवे के 2,000 से ज्यादा अधिकारी और तीन लाख से ज्यादा कर्मचारी लगे हुए हैं।

2/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement