Advertisement
राजस्थान: डंडे सरियों से छह टीटीई पर हमला, तीन रेलवे अस्पताल में भर्ती

कोटा। शहर में छह टीटीई पर सरियों और डंडों से कुछ युवकों ने हमला कर दिया। मामला यह था कि सामान्य टिकट पर स्लीपर काेच में यात्रा करने पर दाे युवकाें पर जुर्माना कर दिया था। इसका बदला लेने के लिए युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया। साथियाें के साथ ड्यूटी अाॅफ कर रेस्ट रूम में जा रहे जयपुर के 6 टीटीई पर रेलवे इंस्टीट्यूट के पास सरियाें अाैर हाॅकी से ताबतोड हमला कर दिया। हमले में घायल तीन टीटीई रेलवे अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। यह मामला रेलवे काॅलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर से मैसूर के बीच चलने वाली ट्रेन में जयपुर से टीटीई मामराज मीणा, मुकेश मीणा, अजय वाॅल्टर, शुभम शर्मा , सुभाषचन्द की ड्यूटी थी। वे अपने-अपने कोच में थे। टीटीई अजय वाॅल्टर जब काेच संख्या एस-5 व एस-6 में टिकट चेक करने में जुटे थे। इसी दौरान दो युवक रतन सिंह व एमअार मीणा उनको डिब्बे में मिले। इनके पास सामान्य टिकट था। वाॅल्टर ने इनको अगले स्टेशन पर उतरने या जुर्माना बनवाने की बात कही। ट्रेन जब सवाईमाधोपुर व कोटा के बीच थी ताे वाॅल्टर ने दोनों युवकों की (ईएफटी) 670 रुपए जुर्माने की रसीद बना दी। दोनों युवकों और वॉल्टर के बीच कहासुनी हो गई।तब तक माैके पर अारपीएफ पहुंची। उस समय मामला शांत हाे गया।
मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर से मैसूर के बीच चलने वाली ट्रेन में जयपुर से टीटीई मामराज मीणा, मुकेश मीणा, अजय वाॅल्टर, शुभम शर्मा , सुभाषचन्द की ड्यूटी थी। वे अपने-अपने कोच में थे। टीटीई अजय वाॅल्टर जब काेच संख्या एस-5 व एस-6 में टिकट चेक करने में जुटे थे। इसी दौरान दो युवक रतन सिंह व एमअार मीणा उनको डिब्बे में मिले। इनके पास सामान्य टिकट था। वाॅल्टर ने इनको अगले स्टेशन पर उतरने या जुर्माना बनवाने की बात कही। ट्रेन जब सवाईमाधोपुर व कोटा के बीच थी ताे वाॅल्टर ने दोनों युवकों की (ईएफटी) 670 रुपए जुर्माने की रसीद बना दी। दोनों युवकों और वॉल्टर के बीच कहासुनी हो गई।तब तक माैके पर अारपीएफ पहुंची। उस समय मामला शांत हाे गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
कोटा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
