Indian fees on US products are no longer approved: Trump-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:45 am
Location
Advertisement

अमेरिकी उत्पादों पर भारतीय शुल्क अब और मंजूर नहीं : डोनाल्ड ट्रंप

khaskhabar.com : मंगलवार, 09 जुलाई 2019 11:11 PM (IST)
अमेरिकी उत्पादों पर भारतीय शुल्क अब और मंजूर नहीं : डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर शुल्क के मुद्दे पर भारत पर बरसे हैं। जापान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर वार्ता के कुछ ही दिन बाद ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी उत्पादों पर भारत द्वारा शुल्क लगाया जाना अब स्वीकार्य नहीं है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब ओसाका में जी-20 सम्मेलन से इतर ट्रंप और मोदी के बीच व्यापारिक मुद्दों पर हुई बातचीत के बाद आगे के कदम पर विचार के लिए दोनों देशों के व्यापारिक अधिकारी मिलने वाले हैं।

ट्रंप ने ट्वीट किया, "भारत को लंबे समय से अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाने की छूट मिलती रही है। (यह) अब और मंजूर नहीं!"

इससे पहले मोदी से 28 जून को मिलने से पहले ट्रंप ने ट्वीट किया था, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उनसे कहना चाहता हूं कि सालों से भारत ने अमेरिका के खिलाफ बेहद ऊंचे शुल्क लगा रखे हैं और हाल में ही इन्हें और बढ़ा दिया है। यह अस्वीकार्य है और शुल्क को वापस लिया जाना चाहिए।"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement