Indian Farmer Union has staged sugar mills for outstanding payment of sugarcane-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:18 pm
Location
Advertisement

गन्ने के बकाया पेमेंट के लिए भारतीय किसान यूनियन ने शुगर मिल पर धरना दिया

khaskhabar.com : मंगलवार, 17 जुलाई 2018 5:53 PM (IST)
गन्ने के बकाया पेमेंट के लिए भारतीय किसान यूनियन ने शुगर मिल पर धरना दिया
करनाल। भारतीय किसान यूनियन ने किसानों ने एक दिन के लिये शुगर मिल के नवीनीकरण और किसानों की गन्ने की 38 करोड़ की बकाया पेमेंट देने के लिए शुगर मिल का गेट बन्द कर के धरना दिया।

इस पेमेंट का 15 % वार्षिक के हिसाब से ब्याज देने कर्मचारियों का ठीक तरह से व्यवहार न करने को लेकर आज किसानों ने सभा की।
करनाल में सहकारी चीनी मिल का आधुनिकीकरण की परियोजना कई सालों से अधर में लटकी हुई हैं। कई माह बीत जाने के बाद भी करनाल शुगर मिल के नवीनीकरण का कार्य शुरू नहीं हो पाया। जबकि मुख्यमंत्री इसका शिलान्यास कर चुके है। उन्होंने कहा कि किसान सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज कर देंगे। सरकार पूरी तरह से किसानों का नुकसान करने पर उतारू है। भारतीय किसान यूनियन गांव गांव जा कर अलख जगाने का काम जारी रखेगी !

अगर सरकार 23 तारीख तक किसानो बात नहीं मानती तो 24 तारीख को ही किसानो की महापंचायत बुलाकर आगामी ठोस निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए चाहे फिर हमें रोड ही क्यूं न जाम करने पड़े और इस के लिए हम जेल जाने को भी तैयार है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement