India said- Ban against terrorists involved in sexual violence-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 9:16 pm
Location
Advertisement

यौन हिंसा पर आतंकियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए संरा : भारत

khaskhabar.com : शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 3:17 PM (IST)
यौन हिंसा पर आतंकियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए संरा : भारत
संयुक्त राष्ट्र । भारत ने सुरक्षा परिषद से सशस्त्र संघर्षों के दौरान यौन हिंसा में लिप्त आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है। उसने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा इस तरह की क्रूरता में वृद्धि होने की बात कहने पर यह मांग की है। भारतीय मिशन की प्रथम सचिव पॉलोमी त्रिपाठी ने गुरुवार को परिषद को बताया कि यौन हिंसा, अपहरण और मानव तस्करी आतंकवादी संगठनों द्वारा सशस्त्र संघर्ष में युद्ध के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।

शांति और सुरक्षा तथा महिलाओं पर चर्चा में भाग लेने के दौरान उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समितियों को सशस्त्र संघर्षो में यौन और लिंग आधारित हिंसा में शामिल आतंकवादियों और संस्थाओं को सक्रिय रूप से सूचीबद्ध करने के मुद्दे से निपटने की आवश्यकता है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement