India-China trade imbalance: Shi promised to simplify rules-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:39 pm
Location
Advertisement

भारत-चीन व्यापार असंतुलन : शी ने किया नियमों का सरल बनाने का वादा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 14 जून 2019 08:14 AM (IST)
भारत-चीन व्यापार असंतुलन : शी ने किया नियमों का सरल बनाने का वादा
बिश्केक। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि व्यापार असंतुलन को ठीक करने के लिए चीन ने भारत से कुछ वस्तुएं आयात करने के लिए नियमों को सरल बनाया है। उन्होंने कहा कि वह आगे नियमों को और सरल बनाने की दिशा में कदम उठाएंगे।

यह बात भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने यहां बताई। वह मोदी और शी के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद मीडिया को इसकी जानकारी दे रहे थे।

मोदी ने शी को इस साल भारत में अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया। शी ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वह रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए आगे दौरा करने का इंतजार कर रहे हैं।

विदेश सचिव ने बताया कि मोदी और शी ने इस बात पर सहमति जताई कि भारत और चीन के रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए दोनों देशों के पास कई मुद्दों और समस्याओं का समाधान करने के ऐतिहासिक अवसर हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement