Income tax refunds of Rs 26242 crore issued till May 21-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:09 pm
Location
Advertisement

21 मई तक 26242 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड हुए जारी

khaskhabar.com : शुक्रवार, 22 मई 2020 9:17 PM (IST)
21 मई तक 26242 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड हुए जारी
नई दिल्ली: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को बताया कि उसने 16,84,298 लाख करदाताओं को एक अप्रैल से अब तक 26,242 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी कर दिया है। सीबीडीटी ने एक बयान जारी कर कहा कि 21 मई तक 14,632 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड 15,81,906 करदाताओं को और 11,610 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड 1,02,392 एस्सेसीस को मिला है।

सीबीडीटी ने बताया कि उसने 16 मई को पूरे हुए पिछले सप्ताह में कुल 2,050.61 करोड़ रुपये की राशि जारी की है।

सीबीडीटी ने कहा, 21 मई को पूरे हुए सप्ताह में यानी 17 से 21 मई के बीच अन्य 1,22,764 एस्सेसीस को 2,672.97 करोड़ रुपये का रिफंड किया गया है। इसके साथ ही ट्रस्ट, एमएसएमई, स्वामित्व, भागीदारी सहित 33,774 कॉर्पोरेट एस्सेसीस को रिफंड के रूप में 6714.34 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इस तरह कुल 9387.31 करोड़ रुपये 1,56,538 टैक्स एस्सेसीस को रिफंड के रूप में जारी किए गए हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement