Income Tax raids at jewelers shops-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:53 pm
Location
Advertisement

ज्वैलर्स की दुकानों में आयकर का छापा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016 5:33 PM (IST)
ज्वैलर्स की दुकानों में आयकर का छापा
हनुमानगढ़। कालेधन को सफेद करने वालों पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नोटबंदी के बाद काले धन को सफेद करने में लगे जिला मुख्यालय के दो ज्वैलर्स सहित कई व्यवसायियों के ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापे मारे। कार्रवाई में दो-तीन टीमें शामिल रहीं। उधर, आयकर विभाग की इस कार्रवाई से व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। ज्वैलर्स कारोबारी अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर भूमिगत हो गए। टाउन की हिसारिया मार्केट स्थित दो ज्वैलर्स की दुकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई दोपहर बाद तक जारी रही। जानकारी के अनुसार काले धन को रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने 500 और 1000 के नोट बंद किए। इसके बाद से ही ज्वैलर्स की दुकानों में भीड़ बढ़ गई थी। इसे देखते हुए आयकर विभाग की टीम अचानक ही कई शहरों में सर्राफा कारोबारियों के यहां पहुंच गई, जिससे उन दुकानों में हडक़ंप मच गया। आयकर विभाग को ये जानकारी मिली थी कि कुछ ज्वैलर्स नोटबंदी का फायदा उठाते हुए लोगों से पुराने नोट ले रहे थे और उसके बदले में ज्यादा कीमत में गहने बेच रहे थे, यानी एक तरह से काले धन को सफेद करने में लगे थे। इसीलिए टाउन की हिसारिया मार्केट स्थित गणपति ज्वैलर्स व किशनलाल ज्वैलर्स सहित कई दुकानों पर आयकर विभाग की टीम छानबीन के लिए पहुंची। जिस वक्त आयकर विभाग की टीम यहां पहुंची उस वक्त भी दुकान में कई ग्राहक मौजूद थे। ये लोग आयकर अधिकारियों को देखकर सन्न रह गए। आयकर विभाग की टीम इस शोरूम के अंदर मौजूद रही। ज्वैलर के साथ-साथ दुकान में मौजूद ग्राहकों से भी पूछताछ की गई। आयकर विभाग की टीम ने दस्तावेजों को कब्जे में लिया है। ज्ञातव्य हो कि 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद से ब्लैक मनी रखने वालों की परेशानी खड़ी हो गई है जिसके बाद से देश भर में कई जगह इनकम टैक्स के छापे पड़ चुके हैं और ब्लैक मनी का हिसाब रखा और मांगा जा रहा है।



यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर

यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement