Incident of truck robbery on National Highway in Barmer disclosed, 7 accused including hotel owner arrested -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 11:04 pm
Location
Advertisement

बाड़मेर में नेशनल हाईवे पर ट्रक लूट की घटना का खुलासा, होटल मालिक समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : शुक्रवार, 03 दिसम्बर 2021 07:04 AM (IST)
बाड़मेर में नेशनल हाईवे पर ट्रक लूट की घटना का खुलासा, होटल मालिक समेत 7 आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर। ट्रक में ग्वार चुरी भरकर डिलीवरी करने निकले चालक व खलासी को नेशनल हाईवे पर 30 नवंबर की रात गन पॉइंट पर अगवा कर 419 बोरी ग्वार चुरी से लोड़ ट्रक लूटकर ले जाने की घटना का पचपदरा थाना पुलिस ने खुलासा कर होटल मालिक समेत सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माल से भरा ट्रक बरामद कर लिया अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल मय कारतूस भी बरामद किया गया है।

बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नारायण राम विश्नोई पुत्र खियाराम (42) थाना बालेसर जिला जोधपुर का रहने वाला है तथा एक होटल का मालिक है। थाना पुलिस ने उसके साथ छह अन्य थाना कल्याणपुर निवासी शिव लाल विश्नोई पुत्र बुधाराम (22), थाना मंडली निवासी सत्तार खां पुत्र गफूर खान (25), अशोक सिंह पुत्र पुख सिंह राजपुरोहित (24) एवं छोटू खां पुत्र जले खाँ तथा पचपदरा जिला बाड़मेर निवासी साबू खां पुत्र नसीर खां (21) व अरब खां पुत्र निब्बे खां (32) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रक सहित लूटा गया माल व एक अवैध पिस्टल मय कारतूस जब्त किया गया है। नारायण राम, शिवलाल व सत्तार खान के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एसपी भार्गव ने बताया है बुधवार सुबह ट्रक के ड्राइवर हुकमा राम जाट ने पचपदरा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि ग्वार चुरी से भरे ट्रक को सांचौर ले जाते समय पटाउ गांव के आगे भारत माता सड़क के पुल को पार करते समय उसके ट्रक के आगे एक बिना नंबरी बोलेरो व कैंपर गाड़ी लगाकर 8 लोगों ने उसे रोका। उसे व खलासी रमेश कुमार से मारपीट कर बंधक बनाकर उनका मोबाइल व जेब में रखे रुपए छीन लिए। उसके बाद पिस्टल की नोक पर अगवा कर अपनी बोलेरो में डाल दिया। माल से भरे ट्रक को लूट कर ले गए। दोनों को सुबह 6 बजे करीब बागुंडी गांव के पास सुने स्थान पर छोड़ दिया। घटना पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देख उन्होंने थानाधिकारी पचपदरा प्रदीप डांगा के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग-अलग 3 टीमें एवं थानाधिकारी कल्याणपुर कैलाश दान मय जाब्ता की टीम गठित की। गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास तथा टोल नाका पर लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाने लगी तथा मुखबिर एक्टिव किए गये। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली जोधपुर में तोडेसर स्थित मालाणी होटल का मालिक नारायण विश्नोई चोरी की ग्वार चुरी बेचने की फिराक में है। जिस पर टीम ने दबिश देकर होटल मालिक नारायण राम को दस्तयाब कर लिया। जिसकी पूछताछ के बाद लूट के षड्यंत्र एवं चोरी का माल खरीदने वाले शिवलाल को गिरफ्तार कर लूट का माल व हथियार बरामद किए। बाद में लूट घटना में शामिल पांच मुल्जिमों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement