Inauguration of Police Headquarters Renewal, DGP thanked CM-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:28 am
Location
Advertisement

पुलिस मुख्यालय के नवीनीकरण का उद्घाटन, डीजीपी ने सीएम को धन्यवाद दिया

khaskhabar.com : गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018 6:30 PM (IST)
पुलिस मुख्यालय के नवीनीकरण का उद्घाटन, डीजीपी ने सीएम को धन्यवाद दिया
पंचकुला। हरियाणा पुलिस मुख्यालय सैक्टर-6 के नवीनीकरण भवन का उद्घाटन आज पुलिस महानिदेशक बी एस0 सन्धू द्वारा किया गया। पुलिस मुख्यालय को आधुनिक बनाने में दिये जाने वाले सहयोग के लिये सन्धू ने मुख्यमन्त्री हरियाणा मनोहर लाल का धन्यवाद व्यक्त किया। यह जानकारी आज यहां हरियाणा पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि पुलिस मुख्यालय के सभी अधिकारियों के कमरों को वुडन फलोरिंग, वाॅल पैनलिंग तथा फाॅल सिलिंग से तैयार किया गया है। इसी के साथ साथ सभी ब्रांचों तथा कमरो को भी आधुनिक तरीके से तैयार किया गया है। जिसमें अच्छी क्वालिटी की टाईल्स, फलोरिंग, फाॅल सिलिंग, सभी कमरों में स्पलीट एयर कडीषंन, बाथरूम में नये तरीके की सैनेटरी, वाॅल टाईल्स आदि लगवाई गई है। बिजली बचाने के लिये पूरे मुख्यालय में एल0 ई0 डी0 लाईट, 24 घन्टे बिजली के लिये 2 जरनेटर 500 केवी ए, फायर सेफटी अलार्म तथा मुख्यालय के प्रवेष को ईटालियन मारबल्स के साथ तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त डाक्टर, डाईवर तथा सिक्योरिटी के लिये 2 फैबरिक हट भी बनाये बये है। जिसमें फाॅल सिलिंग भी लगाई गयी है। यह नवीनीकरण लगभग 6 करोड 80 लाख रू से किया गया ।
समारोह में पुलिस महानिदेशक बी एस सन्धू के साथ परमिन्द्र राय पुलिस हाउसिंग कारपोरेषन के चैयरमैन एन्ड मैनेजिग डायरेक्टर, पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय के के मिश्रा, पुलिस महानिदेशक,, क्राईम पी के अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, संचालन ए एस चावला, पुलिस महानिरीक्षक, आधुनीकी करण एच एस दून, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, कल्याण विकास धनखड तथा अन्य उच्च पुलिस अधिकारी व पुलिस मुख्यालय पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित थें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement