In an attempt to recover the black box of Indonesia crashed aircraft-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:45 pm
Location
Advertisement

इंडोनेशिया दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद करने की कोशिश में

khaskhabar.com : मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018 11:30 AM (IST)
इंडोनेशिया दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद करने की कोशिश में
जकार्ता। इंडोनेशिया की खोज एवं बचाव एजेंसी टीम मंगलवार को लॉयन एयर विमान के ब्लैक बॉक्स को ढूंढने और बरामद करने ध्यान केंद्रित कर रही है। यह विमान सोमवार को जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 189 लोग सवार थे।

इंडोनेशियाई खोज एवं बचाव एजेंसी (बसरनास) के एक प्रवक्ता यूसुफ लतीफ ने समाचार एजेंसी एफे को बताया, ‘‘हमें अभी तक (ब्लैक बॉक्स) नहीं मिला है। किसी के भी जीवित बचे होने की बहुत कम संभावना है।’’

100 से अधिक बचावकर्मी तानजुंग कारावांग के उस क्षेत्र में तलाशी कर रहे हैं, जहां माना जा रहा है कि विमान डूबा है। जकार्ता पुलिस अस्पताल के निदेशक मुसयाफक ने कहा कि सोमवार रात कई शव बरामद किए गए हैं।

विमान जेटी610 ने सोमवार सुबह 6.20 बजे जकार्ता से इंडोनेशियाई द्वीप बांगका स्थित पंगकल पिनांग के लिए उड़ान भरी थी, जो 13 मिनट बाद रडार से गायब हो गया। विमान के कैप्टन भारत के भव्य सुनेजा थे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement