Illegal jets will be removed from lakes, traffic improvement report will also be made soon in Udaipur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:18 pm
Location
Advertisement

झीलों से हटेंगी अवैध जेटियां, ट्रैफिक सुधार की रिपोर्ट भी जल्द बनेगी

khaskhabar.com : शनिवार, 11 जनवरी 2020 6:19 PM (IST)
झीलों से हटेंगी अवैध जेटियां, ट्रैफिक सुधार की रिपोर्ट भी जल्द बनेगी
सैयद हबीब
उदयपुर। झील संरक्षण समिति सहित शहर के तमाम मुद्दों पर हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी की शनिवार को कलेक्टरी सभागार में बैठक हुई। बैठक में पिछोला झील में अवैध जेटी संचालन को लेकर हंगामा हुआ। इस पर जिला कलक्टर आनंदी ने तत्काल अवैध जेटियों को हटाने के निर्देश दिए। झीलों की सफाई को लेकर भी सदस्यों ने मुद्दा उठाया। इस पर अधिकारियों ने कहा कि सफाई करने वाली मशीनें फ्री नहीं होने के कारण उदयसागर की सफाई नहीं हो सकी।


जल्दी ही सफाई अभियान शुरू किया जाएगा। बैठक में शहर के ट्रैफिक का मुद्दा भी उठा, जिस पर सदस्यों ने पूछा कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार ट्रैफिक व्यवस्था की रिपोर्ट कब पेश करेंगे। इस पर अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने ट्रैफिक को लेकर बजट बढ़ाया है। इसके तहत कुम्हारों का भट्टा व सेवाश्रम पर ओवरब्रिज बनना है। बैठक में हाईकोर्ट की ओर से नियुक्त एडवोकेट प्रवीण खंडेलवाल, संजीत पुरोहित, जीपी सोनी, यूआईटी, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement