Illegal arms recovered from hotel, arrested one person-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 19, 2024 10:47 am
Location
Advertisement

होटल से अवैध हथियार बरामद, एक शख्स गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 13 नवम्बर 2018 11:54 AM (IST)
होटल से अवैध हथियार बरामद, एक शख्स गिरफ्तार
भरतपुर। जिले की पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय केवलादेव उद्यान घना के पास सारस चौराहे स्थित एक होटल से भारी मात्रा में अवैध हथियार और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की है। बरामद अवैध हथियारों में जिन्दा कारतूस, 6 हथियार, 6 लाठियां, 1 एयर गन सहित हथियार तस्करों की कार भी जब्त कर होटल मालिक के भाई घनश्याम सिंह को गिरफ्तार किया है जबकि होटल मालिक भागने में सफल हो गया। बरामद कार विनोद पथैना की बताई गई है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने स्वयं पुलिस के तमाम आला अधिकारियों में एएसपी सुरेशकुमार खींची, एवं प्रकाश शर्मा सीओ सिटी हवासिंह सहित शहर के अनेक थाना अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस ने होटल के एक कमरे से दो देसी तमंचे एक राइफल धारदार हथियार सहित तारों से बंधेे हुए डंडे भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने इस दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त किया गया है किया है साथ ही होटल संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सारा चौराहे के पास स्थित उन्नति होटल में कुछ बदमाश अवैध हथियारों के साथ मौजूद हैं जिस पर क्राइम की मीटिंग ले रहे एसपी केशरसिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों के साथ होटल पर छापा मारा। पुलिस को आता देखते हुए देखकर बदमाश फरार हो गए बाद में पुलिस ने होटल की गहनता से तलाशी दी और एक कमरे
से अवैध हथियार सहित फर्जी वोटर आईडी काफी मात्रा में बरामद किए। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में भी तलाशी अभियान चलाया वोट होटल संचालक के घर पर भी पुलिस ने सर्च किया। एसपी केशरसिंह शेखावत ने बताया गया कि इस मामले में होटल मालिक जगदीश जाट के भाई घनश्यामसिंह पुत्र मोहनसिंह जाट निवासी विजय नगर काॅलोनी को गिरफ्तार किया है। मौके से बरामद हुई जयपुर नंबर की आरजे-14-यूई-7218 सफारी कार विनोद पथैना की बताई गई है। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस हर जगह और हर गतिबिधि पर नजर रखे हुए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement