Hyderabad Encounter : Telangana government forms sit for probe-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 11:24 am
Location
Advertisement

हैदराबाद मुठभेड़ : तेलंगाना सरकार ने जांच के लिए गठित की SIT, मारे गए थे चारों आरोपी

khaskhabar.com : सोमवार, 09 दिसम्बर 2019 4:10 PM (IST)
हैदराबाद मुठभेड़ : तेलंगाना सरकार ने जांच के लिए गठित की SIT, मारे गए थे चारों आरोपी
हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने शादनगर कस्बे के पास छह दिसंबर को हुई मुठभेड़ की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक पशु चिकित्सक युवती से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के चार आरोपियों को मार डाला। इस आठ सदस्यीय एसआईटी का नेतृत्व राचकोंडा पुलिस आयुक्त महेश एम. भागवत करेंगे।

दूसरे अधिकारियों में एक महिला सहित राज्य के विभिन्न भागों के अधिकारी हैं। एसआईटी के गठन का सरकारी आदेश (जीओ) रविवार देर रात जारी किया गया। इस बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का एक दल आरोपियों की हत्या की जांच शुरू कर चुका है। आरोपियों की त्वरित रूप से हत्या की लोगों ने सराहना की।

लोग अपराधियों को तत्काल मौत की सजा दिए जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन अधिकार समूहों ने पुलिस द्वारा कानून को अपने हाथों में लिए जाने की निंदा की है। जीओ में कहा गया है कि एसआईटी का गठन पीपुल्स यूनियन ऑफ सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) बनाम महाराष्ट्र राज्य और अन्य मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement