Hunger strike end With assurance of SP, Hustle and bustle with market opening with market opening-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:32 pm
Location
Advertisement

एसपी ने आश्वासन के साथ तुड़वाया अनशन, बाजार खुलने के साथ लौटी रौनक

khaskhabar.com : गुरुवार, 02 अगस्त 2018 1:49 PM (IST)
एसपी ने आश्वासन के साथ तुड़वाया अनशन, बाजार खुलने के साथ लौटी रौनक
भरतपुर। उपखण्ड डीग के कस्बा जनूथर में 22 जुलाई की रात दो घरों में हुई चोरी की वारदात के खुलासे को लेकर भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रभान गुप्ता,पीडित परिजन कन्हैया सेठ एवं ब्रजमोहन खण्डेलवाल द्वारा सोमवार से जारी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आखिर बुधवार देर रात 9.30 बजे एसपी केशर सिंह शेखावत के शीघ्र वारदात के खुलासे के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया।

एसपी केशर सिंह शेखावत ने जूस पिला अनशन तुडवाया। हालांकि इस दौरान अनशनकर्त्ताओं एवं पुलिस प्रशासन के बीच काफी जद्दोजहद भी देखने को मिली जिस पर अन्ततोगत्वा सहमति बन गई।वहाँ मौजूद व्यापारिक मण्डल ने भी प्रतिष्ठानों को खोलने की घोषणा कर दी। देर रात 8 बजकर 50 मिनट पर एसपी केशर सिंह शेखावत पुलिस लवाजमे के साथ अनशन स्थल पहुँचे जहाँ उन्होंने मौजूद लोगों से कस्बे में चोरी की वारदात के खुलासा करने के साथ कस्बे में नफरी बढाने एवं रात्रि गश्त करने की बात को कस्बेवासियों की जायज माँग करार देते नफरी के साथ गश्त कराने की बात कही।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement