Huge amount of codeine syrup seized from Swift car, two accused arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:25 am
Location
Advertisement

स्विफ्ट कार से भारी मात्रा में कोडिंन सिरप जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : गुरुवार, 16 दिसम्बर 2021 11:48 AM (IST)
स्विफ्ट कार से भारी मात्रा में कोडिंन सिरप जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर । गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने मंगलवार को बलीचा बाईपास पर नाकाबंदी में एक स्विफ्ट कार में सवार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नशीली दवाइयों कि 10 कार्टून बरामद किए हैं। जिसमें 1600 कोडिंन सिरप की शीशियां मिली। जिसका कुल वजन 176 किलोग्राम है। मौके से पुलिस ने अभियुक्त चतर सिंह पुत्र जामवंत सिंह निवासी देबारी थाना प्रताप नगर एवं बाबूलाल पुत्र भग्गा सिंह निवासी बेलवा दरौली थाना डबोक जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया है।
उदयपुर एसपी मनोज कुमार ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार व सीओ गिर्वा ज्येष्ठा मैत्रेई आईपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी गोवर्धन विलास चेल सिंह चौहान मय टीम द्वारा मंगलवार को बलीचा बाईपास पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार को रुकवा कर चेक किया तो उसमें कोडिंन सिरप के 10 कार्टून रखे हुए थे, प्रत्येक कार्टून में 160 शीशियां थी।
एसपी मनोज कुमार ने बताया कि अवैध रूप से नशीली दवाइयां ले जाते दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कोडिंन दवाइयां अफीम से बनाई जाती है जो बिना डॉक्टर के परामर्श के नहीं बेची जा सकती।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement