House Hold survey work completed till 15 - DM-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:01 am
Location
Advertisement

15 तक पूरा हो हाउस होल्ड सर्वे का कार्य - डीएम

khaskhabar.com : शुक्रवार, 05 मई 2017 7:12 PM (IST)
15 तक पूरा हो हाउस होल्ड सर्वे का कार्य - डीएम
बदायूं। बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आगामी शैक्षिक सत्र में 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी अनिता श्रीवास्तव ने घर-घर जाकर 15 मई तक सर्वे का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित आयु वर्ग के ऐसे बच्चे, जिनका स्कूल में पंजीकरण न हो, उनके घर जाकर बच्चों का नामांकन किया जाए और स्कूलों में पंजीकरण कराया जाए। सर्वे का कार्य 5 मई से 15 मई के मध्य किया जाएगा। घरों के हाउस होल्ड सर्वे की प्रतिदिन बेसिक शिक्षा अधिकारी समीक्षा करेंगे। डीएम ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत 03 से 05 वर्ष तक के बच्चों का भी प्राथमिक विद्यालयों में पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग के अभियान के दौरान यदि 14 वर्ष तक के बाल श्रमिक चिन्हित होते हैं तो उनका भी स्कूल में पंजीकरण अवश्य कराया जाए। सर्वे की जिम्मेदारी प्रत्येक खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार और जिला कार्यक्रम अधिकारी निर्मला शर्मा सहित कई सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement