Hooda has logged 100 cases, Abhay Chautala-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:01 pm
Location
Advertisement

हुड्‌डा पर दर्ज होंगे 100 मामले-अभय चौटाला

khaskhabar.com : मंगलवार, 06 सितम्बर 2016 5:33 PM (IST)
हुड्‌डा पर दर्ज होंगे 100 मामले-अभय चौटाला
जींद । भाजपा और कांग्रेस एस वाई एल के मुद्दे को लेकर सबसे बड़ी गद्दार है। दोनों ही पार्टियों में पंजाब चुनाव को लेकर आपस में गहरी सांठगांठ है जिसका खामियाजा भाजपा और कांग्रेस को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। यह कहना है इनेलो के वरिष्ठ नेता एवम विपक्षी नेता अभय चौटाला का वे मंगलवार को जींद की जाट धर्मशाला में 25 सितम्बर को करनाल में आयोजित होने वाली सद्धभावना सम्मान रैली का न्योता देने आय अभय चौटाला ने कहा की भाजपा और कांग्रेस सबसे गद्दार पार्टिया है क्योकि एस वाई एल के मुद्दे को लेकर दोनों ही पार्टियों ने कोई भी बात नहीं की दोनों ही पार्टिया अपने आकायो के दिशा निर्देश पर चलती है उनका अपना कोई मुद्दा नहीं है। इस बात का खामियाजा भाजपा और कांग्रेस को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा चौटाला ने कहा की उन्होंने भूपेंदर हुड्डा पर प्रहार करते हुए कहा की अभी तो हुड्डा पर एक ही मुकदमा दर्ज हुआ है हमने तो 400 पेज की चार्जशीट भेजी है हुड्डा पर 100 से ज्यादा मामले दर्ज होंगे और वे जल्द ही बड़ा दरवाजा देखेंगे। अभय चौटाला ने यह भी कहा की उन्होंने भूपेंदर हुड्डा को नसीयत दी थी की वो खुद वकील है और मेरे पास सुप्रीम कोर्ट के अच्छे वकीलो के नाम है वो उनके लिए वकील कर देंगे ताकि अच्छी पैरवी हो सके। रैली का न्यौता देने पहुंचे अभय चौटाला ने कहा की 25 सितंबर की रैली में प्रकाश सिंह बादल को रैली का न्योता वे नहीं देंगे क्योकि एस वाई एल को लेकर बादल ने एस वाई एल को बंद करवाने का काम किया है और किसानों को उनकी जमीन भी वापिस दे दी है। उन्होंने कहा की रैली में चौधरी देवीलाल के पुराने सभी साथियो को जिनमे नवीन पटनायक ,नितीश कुमार ,फारूक अबदुल्ला ,लालू ,मुलायम ,चन्दर बाबु नायडू ,ममता बनर्जी सहित कई नेताओ को न्योता भेज गया है।

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement