Himachal Pradesh Womens Commission seeks suggestions from people for symbols, Best logo will get Award-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 3:34 am
Location
Advertisement

महिला आयोग ने प्रतीक चिह्न के लिए आम लोगों से मांगे सुझाव, 20 अप्रैल तक भेजें लोगो, मिलेगा इनाम

khaskhabar.com : शुक्रवार, 06 अप्रैल 2018 1:57 PM (IST)
महिला आयोग ने प्रतीक चिह्न के लिए आम लोगों से मांगे सुझाव, 20 अप्रैल तक भेजें लोगो, मिलेगा इनाम
कुल्लू । महिलाओं के उत्थान, महिला अधिकारों की सुरक्षा और उनका शोषण रोकने के लिए कार्य कर रहे हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग ने अपना लोगो यानी प्रतीक चिह्न तैयार करने का निर्णय लिया है। लोगो तैयार करने के लिए आम लोगों से भी सुझाव मांगे गए हैं। राज्य महिला आयोग के सचिव संदीप नेगी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति आयोग के उद्देश्यों और विभिन्न गतिविधियों से संबंधित लोगो तैयार करके ईमेल द्वारा 20 अप्रैल तक भेज सकते हैं। नेगी ने बताया कि इसे ईमेल पते womencommissionlogo@gmail.com पर भेजा जा सकता है। निर्धारित अवधि में प्राप्त प्रतीक चिह्न की जांच के लिए चयन समिति बनाई गई है। सर्वोत्तम प्रतीक चिह्न भेजने वाले व्यक्ति को 11000 हजार रुपये, द्वितीय को 5100 रुपये और तृतीय को 3100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। तीनों प्रतीक चिह्नों के उपयोग व प्रकाशन संबंधी अधिकार आयोग के पास ही सुरक्षित रहेंगे। संदीप नेगी ने बताया कि सर्वोत्तम चिह्न का प्रयोग आयोग अपने प्रतीक के रूप में करेगा, जबकि द्वितीय व तृतीय चिह्न का प्रयोग आयोग की विभिन्न गतिविधियों के लिए किया जाएगा। सचिव ने बताया कि प्रतीक चिह्न के साथ अपना नाम व पता, पहचान पत्र की प्रति, बैंक खाता व बैंक शाखा का कोड भी अवश्य भेंजे। अधिक जानकारी के लिए आयोग के दूरभाष नंबर 0177-2627171, 2628171 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement