Himachal: Neggi, 102, ready to vote again, EC created brand ambassador-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 10:19 am
Location
Advertisement

हिमाचल प्रदेश : 102 साल का मतदाता फिर तैयार, EC ने बनाया ब्रांड एंबेसडर

khaskhabar.com : रविवार, 24 मार्च 2019 8:31 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश : 102 साल का मतदाता फिर तैयार, EC ने बनाया ब्रांड एंबेसडर
शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुनने का एक भी मौका नहीं गंवाने वाले 102 वर्षीय श्याम सरन नेगी एक बार फिर से वोट डालने के लिए तैयार हैं। लोकतंत्र में दृढ़ विश्वास रखने वाले श्याम चाहते हैं कि अन्य भारतीय भी मतदान का मौका न गंवाएं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने एसवीईईवी (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) अभियान के लिए नेगी को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। मुख्य चुनाव अधिकारी गोपाल चंद ने आईएएनएस को बताया कि 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेतु उनकी ओर से लोगों के लिए एक अपील जल्द ही जारी की जाएगी।

80 की उम्र में वर्ष 2014 में पत्नी ने छोड़ा साथ
नेगी, राज्य की राजधानी से कुछ 275 किलोमीटर दूर किन्नौर जिले के कल्पा गांव में अपने सबसे छोटे बेटे चंद्र प्रकाश के साथ रहते हैं। 80 की उम्र में वर्ष 2014 में अपनी पत्नी को खो चुके नेगी ने कहा कि मतदान करना बहुत जरूरी है। नेगी ने अपने बेटे प्रकाश के माध्यम से आईएएनएस को बताया, "मैं सभी मतदाताओं विशेषकर युवा पीढ़ी से अपील करता हूं कि वे समय दें और एक ईमानदार व्यक्ति का चुनाव करें, जो हमारे देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा सके।"

नेगी एक जुलाई को 103 साल के हो जाएंगे। उन्हें इस उम्र में थोड़ा कम सुनाई देता है। लेकिन उन्हें रेडियो सुनना पसंद है। चुनाव अधिकारियों की एक टीम पिछले सप्ताह उनका हाल-चाल जानने के लिए उनसे मिली थी। 1975 में एक सरकारी स्कूल से कनिष्ठ शिक्षक के रूप में सेवानिवृत्त हुए नेगी स्वतंत्र भारत की पहली लोकसभा में वोट देने वाले नागरिकों में शामिल हैं। उन्होंने 1951 में चिनि निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किया था, जिसका बाद में किन्नौर नाम रख दिया गया।

वीडियो में भी छाए हुए हैं नेगी
नेगी ने 1951 के बाद से प्रत्येक आम चुनाव, विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव में मतदान किया है। उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में भी वोट करने का संकल्प लिया है। नेगी ने कहा, "हां, मैं वोट करने वालों में सबसे आगे रहूंगा।" चुनाव विभाग के पास 2007, 2012 व 2017 विधानसभा और 2009 व 2014 संसदीय चुनावों का एक वीडियो है, जिसमें नेगी अपना वोट डालते हुए दिखाई दे रहे हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement