Himachal: 15 percent of the temple offerings will be spent on cow protection-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:34 pm
Location
Advertisement

हिमाचल : मंदिरों के चढ़ावे का 15 प्रतिशत गौवंश संरक्षण पर खर्च होगा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 16 नवम्बर 2018 7:39 PM (IST)
हिमाचल : मंदिरों के चढ़ावे का 15 प्रतिशत गौवंश संरक्षण पर खर्च होगा
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को यहां कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य के मुख्य मन्दिरों के चढ़ावे का 15 प्रतिशत गौवंश संरक्षण पर खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब की प्रत्येक बोतल की बिक्री पर एक रुपया गौवंश के लिए लिया जा रहा है। शिमला के समीप टुटू में कामनापूर्णी गौशाला समिति द्वारा आयोजित 'गोपाष्टमी' समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि एकत्रित राशि राज्य में गौसदनों तथा गौ अभ्यारण्यों के निर्माण व रख-रखाव पर खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गौवंश बचाने के लिए गौवंश संरक्षण बोर्ड का गठन किया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है और इसके लिए बजट में 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। प्राकृतिक खेती के लिए देसी नस्ल की गायों को पालना जरूरी है। सिरमौर जिले में गौ अभ्यारण्य का निर्माण किया जाएगा। शीघ्र ही राज्य के सभी जिलों में गौ अभ्यारण्यों तथा गौसदनों की स्थापना की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement