High speed train will start between Kanpur and Ghaziabad soon Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:13 am
Location
Advertisement

कानपुर और गाजियाबाद के बीच जल्द शुरू होगी हाई स्पीड ट्रेन

khaskhabar.com : बुधवार, 26 दिसम्बर 2018 1:18 PM (IST)
कानपुर और गाजियाबाद के बीच जल्द शुरू होगी हाई स्पीड ट्रेन



रेलवे अफसरों ने बताया कि दिल्ली से कानपुर के बीच पूरा सेक्शन ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम वाला है। इसकी वजह से ट्रेनें एक दूसरे के पीछे तय दूरी से चलती रहती हैं। अब ट्रैक को फिट करने का काम चल रहा है।

शताब्दी, राजधानी एक्सप्रेस को भी तीसरी लाइन से निकालने की शुरुआत कर दी गई। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कानपुर से दिल्ली तक सवा पांच से साढ़े सात घंटे तक ट्रेन से पहुंचने में लगते हैं। शताब्दी, राजधानी और दुरंतो को छोड़ दें तो इसके बाद समय बहुत लगता है। अगर यहां ट्रेने ना रुकें तब चार से पांच घंटे में पहुंचती है। कानपुर से दिल्ली के बीच सात से दस घंटे का समय लगता है। इस ट्रेन के चलने से आम लोगों को बहुत फायदा होगा।
-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’

2/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement