High-Speed Rail Network to be built from Delhi to Rajasthan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:46 pm
Location
Advertisement

दिल्ली से राजस्थान तक बनेगा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क

khaskhabar.com : रविवार, 17 जून 2018 08:38 AM (IST)
दिल्ली से राजस्थान तक बनेगा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क
गुरुग्राम। हरियाणा सरकार ने दिल्ली के सराय काले खां से हरियाणा-राजस्थान सीमा तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क स्थापित करने के लिए रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम्स (आरआरटीएस) परियोजना को हरी झंडी दे दी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में शनिवार को आयोजित बैठक में इसके अलावा कई अन्य निर्णय लिए गए।

केंद्रीय योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी इस बैठक में मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन जन-परिवहन योजनाओं से दक्षिण हरियाणा और विशेष रूप से गुरुग्राम में विकास और निवेश को नई रफ्तार मिलेगी।

यह बताया गया कि आरआरटीएस परियोजना का मार्ग पुरानी दिल्ली रोड के साथ-साथ गुरुग्राम के लेफ्टिनेंट अतुल कटारिया चौक तक इलेवेटेड होगा, इसके बाद सिग्नेचर टॉवर चौक तक यह जाएगा। फिर नेशनल हाइवे-48 के पास से गुजरते हुए राजीव चौक पहुंचेगा।

उसके बाद खिड़कीदौला तक यह अंडरग्राउंड मार्ग होगा। उसके बाद यह आईएमटी मानेसर तक होते हुए एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग) के साथ-साथ घारूहेरा, रेवाड़ी और बावल तक जाएगा और राजस्थान सीमा पर समाप्त होगा।

इस हाई-स्पीड रेल की औसत स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

इस परियोजना के पहले चरण की लागत करीब 25,000 करोड़ रुपये होगी। इस परियोजना को एनसीआर ट्रांसपोर्ट कार्प (एनसीआरटीसी) चलाएगी, जो उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का संयुक्त उद्यम है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement