High security alert, place to place check in Punjab-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:59 am
Location
Advertisement

घुल्लुघारा के दौरान पंजाब में हाई सुरक्षा अलर्ट, जगह जगह चैकिंग

khaskhabar.com : शुक्रवार, 02 जून 2017 6:19 PM (IST)
घुल्लुघारा के दौरान पंजाब में हाई सुरक्षा अलर्ट, जगह जगह चैकिंग
फ़रीदकोट। घुल्लुघारा के दौरान राज्य में किसी भी बड़ी वारदात को रोकने के लिए पूरे पंजाब में सुरक्षा अलर्ट जारी कर रखा है। इस कारण पंजाब के संवेदनशील शहरों में सुरक्षा चैकिंग की जा रही है। पुुलिस को आशंका है कि इस दौरान आतंकवादी कोई बड़ी वारदात कर सकते हैं।

फ़रीदकोट पुलिस ने शुक्रवार को बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की गई और शहर के हर मुख्य रास्ते पर नाकेबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग की गई। इस दौरान जीआरपी पुलिस ने पंजाब पुलिस की ओर डॉग स्कॉड की मदद से स्टेशन पर आने वाले यात्रियों ओर गाड़ियों की चेकिंग की।
जीआरपी थाना फ़रीदकोट के इंचार्ज बलवीर सिंह ने बताया के अफसरों के हुक्मों के बाद घालुघरा सप्ताह के चलते ट्रेनों की चेकिंग की जा रही है और हर यात्री के समान की जांच की जा रही है जिसमे हमने डॉग स्कॉड की भी मदद ली।
इस वक्त एसएसपी नानक सिंह ने कहा के घल्लुघारा सप्ताह को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकस है और माहौल को शांतमई रखने के लिये पुलिस अपना काम करेगी। स्पेशल ड्यूटी लगा कर जवानों की तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement