high politics in the murder of journalist-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 3:31 pm
Location
Advertisement

पत्रकार की हत्या मामले में गरमाई सियासत

khaskhabar.com : सोमवार, 24 अक्टूबर 2016 00:00 AM (IST)
पत्रकार की हत्या मामले में गरमाई सियासत
संगरूर। धुरी में अकाली कोंसीलर की ओर से पैसों के लेनदेन को लेकर पत्रकार की हत्या करने के मामले में सियासत गरमाती जा रही है। सोमवार को जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आ रहे हैं। वहीं रविवार को शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान ने पीड़ित परिवार का दुख बांटा और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनता तक सच्चाई पहुंचाने वाले पत्रकार की हत्या होना निंदनीय है। लेकिन अब आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को पूरा इंसाफ दिलाया जाएगा। आपको बता दें कि गुरुवार केा धुरी में अकाली कौंसीलर और भूतपूर्व ट्रक यूनियन प्रधान कर्मजीत सिंह पम्मी की ओर से एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। लेकिन मामले में सियासत गरमाती जा रही है। विरोधी दल इस मामले में सत्तासीन अकाली दल भाजपा सरकार को घेरने में जुटे हैं।


यह भी पढ़े :मुगलकाल का सेट,सतरंगी पोशाकें, फैशन के जलवे,SEE PHOTOS

यह भी पढ़े :चारों धामों से निराला ब्रजधाम

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement