Hema Malini and these MP raises issue of monkey menace in Lok Sabha-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 4:23 pm
Location
Advertisement

लोकसभा में उठा बंदरों का मुद्दा : हेमा मालिनी सहित इन सांसदों ने बताई परेशानी

khaskhabar.com : गुरुवार, 21 नवम्बर 2019 7:38 PM (IST)
लोकसभा में उठा बंदरों का मुद्दा : हेमा मालिनी सहित इन सांसदों ने बताई परेशानी
नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को मथुरा व दिल्ली में बंदरों के आतंक का मुद्दा गूंजा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बंदरों की समस्या को महत्वपूर्ण बताया और उन्होंने दावा किया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में कई लोगों की इससे मौत हो गई है। उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार से ध्यान देने की मांग की।

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बंदरों के संकट के मुद्दे को उठाए जाने पर विभिन्न दलों के नेता एक मत थे। उन्होंने इस समस्या को खतरनाक व गंभीर बताया और संकट से निपटने के लिए सरकार से कार्रवाई की मांग की। बंदरों के मुद्दे को उठाते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र मथुरा व वृंदावन के इलाके में बंदरों के हमले की वजह से बहुत से लोग मारे गए हैं।

हेमा मालिनी ने कहा, बंदरों के प्राकृतिक आवास में कमी आई है और जब वे खाने की तलाश में आवासीय क्षेत्रों में आते हैं तो वृंदावन के लोगों को उनसे सख्ती से निपटने को मजबूर होना पड़ता है। तीर्थयात्री बंदरों को तले हुए भोजन कचौड़ी व समोसा देते हैं, जिससे वे बीमार पड़ते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement