Health Ministry constitutes power committee to fight Corona-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 6:41 pm
Location
Advertisement

देश में कोरोना से लड़ने के लिए कमेटी गठित , स्वास्थ्य मंत्रालय बोला-लोगों का समर्थन नहीं मिलने से बढे मामलें

khaskhabar.com : मंगलवार, 31 मार्च 2020 4:54 PM (IST)
देश में कोरोना से लड़ने के लिए कमेटी गठित , स्वास्थ्य मंत्रालय बोला-लोगों का समर्थन नहीं मिलने से बढे मामलें
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से लड़ाई के लिए पावर कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी रिसर्च को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के खिलाफ सबको साथ लड़ना होगा। इस लड़ाई में सबको साथ आना होगा, उन्होंने ये भी कहा है कि किराएदारों मकान मालिक ना निकालें। लव अग्रवाल ने आगे बताया कि कोरोना से 3 और लोगों की मौत हो गई है। लोगों का समर्थन नहीं मिलने से मामले बढ़ता ही जा रहा है।

अग्रवाल ने कहा कि कोरोना को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना के खिलाफ हम सबको साथ लड़ना होगा, लोगों का समर्थन नहीं मिलने से मामले बढ़ रहे हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement