Health camps will be organized in the district for three days-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 1:24 pm
Location
Advertisement

जिले में तीन दिन चलेगा स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान

khaskhabar.com : बुधवार, 21 मार्च 2018 11:02 PM (IST)
जिले में तीन दिन चलेगा स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान
सीकर। जिले के 779 गांवों में तीन दिन तक चिकित्सा विभाग की 857 टीमें घर-घर जाकर मौसमी बीमारियों के लिए आमजन को जागरूक करेगी। बुधवार को चिकित्सा विभाग की स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान का शुभारंभ जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने हरी झंडी दिखाकर किया। बाद में सभी टीमों को सीकर शहर के 50 वार्डों के लिए रवाना की गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि प्रदेश में शुरू हुए स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान को विभाग ने नवाचार के रूप में लिया है। चिकित्सा विभाग की 805 टीमें गांवों के साथ शहरी क्षेत्र में आमजन को जागरूक करने के साथ मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटीलार्वा गतिविधि व फोगिंग करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि शुभारंभ के अवसर पर कल्याण चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.के.शर्मा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक महरिया, आरसीएचओ डॉ.निर्मल सिंह, क्षय रोग अधिकारी डॉ. विशाल सिंह, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी.ओला, उप मुख्य नियंत्रक डॉ. हरिसिंह, स्टेट माइक्रोबायोलोजिस्ट डॉ.रूचि सिंह, जीएनएम सेंटर के प्राचार्य रिछपाल सिंह भास्कर व एनएनएमटीसी सेंटर के अधीक्षक पवन कुमार, डीपीएम प्रकाश गहलोत, अरबन हैल्थ प्लानिंग कंसल्टेंट प्रदीप चाहर, जिला ऎपिडेमियॉलोजिस्ट डॉ. अबिंका प्रसाद जांगिड एवं कई चिकित्सक, स्वास्थ्य र्कामिक व र्नसिंग छात्र मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement