HDFC Bank to plant 25 lakh trees, digitize 2500 classrooms in Himachal Pradesh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:07 pm
Location
Advertisement

HDFC बैंक 25 लाख पेड़ लगाएगा, 2500 क्लासरूम्स डिजिटाइज़ करेगा

khaskhabar.com : बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 3:49 PM (IST)
HDFC बैंक 25 लाख पेड़ लगाएगा, 2500 क्लासरूम्स डिजिटाइज़ करेगा
शिमला। 25 साल पूरे होने के अवसर पर एचडीएफसी बैंक देशे में 25 लाख पेड़ लगाएगा और 2500 सरकारी स्कूलों के क्लास रूम्स डिजिटाईज़ करेगा। यह कार्यक्रम परिवर्तन के तहत किया जाएगा तथा अगले दो सालों में पूरा होगा। परिवर्तन बैंक के सामाजिक परिवर्तन अभियानों के लिए बैंक का एक मुख्य प्रयास है, जिसमें पर्यावरण, सामाजिक एवं प्रशासन के क्षेत्रों में काम किया जाता है। आदित्य पुरी, एमडी, एचडीएफसी बैंक ने 25 लाख पौधों में से प्रथम अमरूद का पौधा लगाया।

पुरी ने एक डिजिटल क्लासरूम का उद्घाटन भी किया। यह स्कूल बैंक द्वारा चुने गए 150 स्कूलों में से एक है। पुरी ने कहा स्वच्छ पर्यावरण एवं स्मार्ट क्लास रूम्स का कोई विकल्प नहीं। यदि हम अपने देश को दुनिया का एक प्रबल देश बनाना चाहते हैं, तो ये दोनों अत्यधिक आवश्यक हैं। हमने अपने अस्तित्व के 25 साल पूरे कर लिए हैं इसलिए हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम समाज को वापस देने के लिए अपना प्रयास करे।

हमारी ओर से अपने देश को दिया गया यह छोटा सा योगदान है।, एचडीएफसी बैंक की ग्रुप हेड, सीएसआर, मिस आशिमा भट्ट ने कहा, ‘‘डिजिटल क्लास रूम्स से न केवल लर्निंग रोचक व इंटरैक्टिव बनती है बल्कि इससे कार्बन उत्सर्जन कम करने में भी मदद मिलती है। 2022 तक हम कार्बन उत्सर्जन में 10 प्रतिशत की कटौती करने के लिए समर्पित हैं।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement