HC disposes of defamation case after Kejriwal, Azad settle matter with DDCA-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:29 pm
Location
Advertisement

केजरीवाल, आजाद के खिलाफ डीडीसीए मानहानि मामले का निपटारा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019 7:43 PM (IST)
केजरीवाल, आजाद के खिलाफ डीडीसीए मानहानि मामले का निपटारा
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि उन्होंने अपने खिलाफ दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) द्वारा दाखिल मानहानि मामले को आपस में सुलझा लिया है, जिसके बाद न्यायालय ने मामले का निपटारा कर दिया।

केजरीवाल और आजाद ने न्यायमूर्ति आर.एस.एंडलॉ को बताया कि वे क्रिकेट निकाय डीडीसीए के खिलाफ दिए गए अपने बयान वापस ले रहे हैं। इसके बाद, डीडीसीए ने कहा कि दोनों के खिलाफ दायर मानहानि मामले को वापस लिया जा रहा है।

केजरीवाल के वकील अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि डीडीसीए को एक पत्र भेजा गया था, जिसमें कहा गया था कि क्रिकेट निकाय के संचालन और वित्तीय मामलों को लेकर दिया गया बयान वापस लिया जाता है।

डीडीसीए ने जूनियर स्तर पर चयन को लेकर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता के संबंध में अपमानजनक आरोप लगाने के लिए केजरीवाल और आजाद से हर्जाने की मांग की थी।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement