Havoc of infectious disease, health department distributing medicines without checking-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:02 pm
Location
Advertisement

संक्रमक रोग का कहर,बिना जांच दवाइयां बांट रहा स्वास्थ्य विभाग

khaskhabar.com : मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 11:04 AM (IST)
संक्रमक रोग का कहर,बिना जांच दवाइयां बांट रहा स्वास्थ्य विभाग
कन्नौज। वीआईपी जिले के गांव संक्रमण की चपेट में हैं । मिरगावां के बाद अब गदनापुर में फैले संक्रमण से गांव में 50 लोग तेज बुखार, उल्टी, कमजोरी व दर्द से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद भी गांव में स्वास्थ्य टीम नहीं पहुंची है। जिससे ग्रामीणों में रोष है। वहीं ग्रामीणों ने गांव में लगे कूड़े के ढेर हटाए जाने की मांग की है। तालग्राम विकास खंड के मझपुरवा गांव का मजरा गदनापुर संक्रमण से जूझ रहा है। गांव में चारो ओर गंदगी के ढेर लगे हुए है । ग्रामीण अब्दुल सत्तार खां, साजिद, जमील अहमद, मोहम्मद शेर, बबलू, अयाज, सादिक आदि ने बताया कि गांव में कभी सफाई कर्मी महीनों से नहीं आया है।
नालियां गंदे पानी से बजबजा रही हैं। घरों का पानी गलियों में भर रहा है। पानी से होकर निकलना लोगों की मजबूरी बन जाती है। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गांव बड़ा होने के कारण और अधिक सफाई कर्मी लगाए जाने चाहिये थे जिससे कि गांव की गंदगी साफ हो सके। ग्राम प्रधान मझपुवरा वकील अहमद ने बताया कि गांव में सफाई कर्मचारी धनीराम की तैनाती की गई है। वह गांव बहुत कम आता है। वह अपने स्थान पर किसी दूसरे को भेज देता है। कई बार उससे नियमित सफाई करने को कहा है लेकिन वह सुनता नहीं है।

यह भी पढ़े :अखिलेश से शिवपाल ने छीना माइक,देखिए VIDEO

यह भी पढ़े :आखिर दो नाबालिग लड़कियां क्यों बोलीं- प्लीज... हमें घर नहीं जाना

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement