Hathras case - Rahul and Priyanka Gandhi meet the victim family-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 12:10 pm
Location
Advertisement

हाथरस केस की सीबीआई जांच की सिफारिश, पीड़ित परिवार से राहुल और प्रियंका ने की मुलाकात

khaskhabar.com : शनिवार, 03 अक्टूबर 2020 9:56 PM (IST)
हाथरस केस की सीबीआई जांच की सिफारिश, पीड़ित परिवार से राहुल और प्रियंका ने की मुलाकात
हाथरस । उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड पर राजनीति गरमाई हुई है। योगी सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है । कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रियंका के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान प्रियंका ने पीड़िता की मां को गले लगा कर ढांढस बढ़ाया और कहा कि इस संकट की घड़ी में कांग्रेस आपके साथ है।

जिला प्रशासन ने सुबह आए डीजीपी और अपर मुख्य सचिव की तरह चटाई पर बैठकर वार्ता करने का इंतजाम किया था। लेकिन, राहुल गांधी मृतका के पिता और भाइयों को कमरे में ले गए और कमरे को बंद कर लिया। इस दौरान मीडियाकर्मियों को बाहर कर दिया गया।

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा दोबारा हाथरस जाने की कोशिश करने के लिए दिल्ली से निकले थे। राहुल और प्रियंका के अलावा अन्य कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने डीएनडी पर रोक लिया गया। उसके बाद सिर्फ पांच लोगों को राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, रणदीप सुरजेवाला, गुलाम नबी आजाद और केसी वेणुगोपाल को हाथरस जाने की इजाजत दी गई।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने शनिवार को हाथरस में कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद मृत युवती के परिवार के लोगों से मुलाकात की। दोनों शीर्ष अधिकारियों ने न्याय का पूरा भरोसा दिया है। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद दोनों अधिकारियों ने बताया कि हमने परिवार के साथ वार्ता में उनकी हर शिकायत का संज्ञान लिया है। हमने उन्हें आश्वस्त किया है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement