Haryana tops in implementation of central government schemes-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:35 pm
Location
Advertisement

केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में हरियाणा अव्वल, यहां पढ़ें!

khaskhabar.com : बुधवार, 12 जून 2019 7:04 PM (IST)
केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में हरियाणा अव्वल, यहां पढ़ें!
चंडीगढ़। महिला एवं बाल विकास में केंद्र सरकार की योजनाओं को बेहतरीन तरीके से लागू करने में अव्वल हरियाणा अब इजराइल सरकार के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में काम करेगा। भारत में इजराइल के राजदूत ने स्कूली शिक्षा से पूर्व बाल शिक्षा में महत्वपूर्ण बदलाव के लिए नालेज पार्टनर बनने तथा फुलवारी योजना के तहत आंगनवाड़ी गोद लेकर उनमें गुणात्मक बदलाव में अहम भूमिका अदा करने पर सहमति जताई है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन के प्रयास स्वरूप बीती देर शाम भारत में इजराइल के राजदूत डॉ. रॉन मल्का ने उनके कार्यालय में महिला एवं बाल विकास के आला अधिकारियों के साथ मुलाकात की। महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा राजाशेखर वूूंडरु एवं निदेशक कैप्टन मनोज ने हरियाणा में महिला एवं बाल विकास उत्थान के लिए केंद्र सरकार की योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, वन स्टाप सेंटर के साथ-साथ प्रदेश सरकार की आंगनवाड़ी गोद लेने की फुलवारी योजना पर विस्तार से जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement