Haryana: Selfie Corner will be built on 60 booths-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 9:18 pm
Location
Advertisement

हरियाणा: 60 बूथों पर बनाए जाएंगे सेल्फी कार्नर

khaskhabar.com : शनिवार, 06 अप्रैल 2019 10:24 PM (IST)
हरियाणा: 60 बूथों पर बनाए जाएंगे सेल्फी कार्नर
सोनीपत। हरियाणा में इस बार 60 आदर्श मतदान केंद्रो पर सेल्फी कार्नर बनाये जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त डा. शालीन ने बताया कि जिले में 1209 बूथों पर 10 लाख 43 हजार मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

सोनीपत शहर में जहां मतदाताओं की संख्या 1400 से ज्यादा है, वहां पांच अतिरिक्त बूथ बनाए गए हैं। इस बार 17 हजार नए युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डा. शालीन ने बताया कि मतदान केंद्रों पर भी बेहतरीन सुविधाएं हों और यह मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनें इसके लिए हमने इस बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 बूथों को आदर्श बूथ के तौर पर स्थापित करने के निर्णय लिया है। इन आदर्श बूथों पर सभी बेहतरीन सुविधाओं के साथ-साथ विशेष सेल्फी कार्नर भी तैयार किए जाएंगे। यहां आने वाले मतदाता यहां पर अपनी सेल्फी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement