Haryana Government gifted 200 sq yard Plot to martyr Mohammed Sadiq wife-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 5:48 pm
Location
Advertisement

सरकार ने दिया शहीद मोहम्मद सादिक की वीरांगना को रिहायशी प्लाट का उपहार

khaskhabar.com : शनिवार, 17 फ़रवरी 2018 3:16 PM (IST)
सरकार ने दिया शहीद मोहम्मद सादिक की वीरांगना को रिहायशी प्लाट का उपहार
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद-विरोधी अभियान में शहीद हुए सैनिक मोहम्मद सादिक की वीरांगना को एक रिहायशी प्लाट उपहार में देने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में खंड बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद की ग्राम पंचायत, बिजोपुर के शहीद मोहम्मद सादिक, जो ऑपरेशन रक्षक जम्मू और कश्मीर-2000 में शहीद हो गया था, की विधवा मैमूना को 200 वर्ग गज की रिहायशी प्लाट उपहार में देने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।

मैमूना को प्लाट उपहार में देने की स्वीकृति पंजाब ग्राम सामान्य भूमि (विनियमन) नियम 1964 के नियम 13 को ध्यान में रखते हुए दी गई है, जिसमें यह प्रावधान है कि राज्य सरकार के पूर्व अनुमोदन के साथ ग्राम पंचायत रक्षा बलों और अर्धसैनिक बलों के गंभीर रूप से घायल और विकलांग हुए सदस्यों या सेवा के दौरान किसी भी युद्ध या जवाबी कार्रवाई के ऑपरेशन के दौरान मारे गए सदस्यों के आश्रित परिवारों, जिनके पास पर्याप्त रिहायशी आवास नहीं है, को आवासीय उद्देश्यों के लिए शामलात देह में 200 वर्ग गज तक की भूमि उपहार में दे सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement