Haryana government announced Rs 6 crore to Manish Narwal and Rs 4 crore to Singhraj -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:05 am
Location
Advertisement

हरियाणा सरकार ने मनीष नरवाल को 6 करोड़ और सिंहराज को 4 करोड़ रुपये देने की घोषणा की

khaskhabar.com : शनिवार, 04 सितम्बर 2021 2:51 PM (IST)
हरियाणा सरकार ने मनीष नरवाल को 6 करोड़ और सिंहराज को 4 करोड़ रुपये देने की घोषणा की
चंडीगढ़ । टोक्यो पैरालंपिक में मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल में हरियाणा के मनीष नरवाल ने गोल्ड मेडल और सिंहराज ने सिल्वर मेडल जीतकर हरियाणा के साथ-साथ भारत का नाम भी विश्व में रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पदक विजेताओं को 6 करोड़ रुपये और 4 करोड रुपये की पुरस्कार राशि व सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।



मनोहर लाल ने कहा कि पदक जीतने वाले दोनों खिलाड़ी फरीदाबाद जिले के हैं और उनकी इस उपलब्धि से न केवल जिलावासी बल्कि समस्त देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।



मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार अपनी खेल नीति के अनुसार पैरालंपिक खिलाडियों को भी सामान्य खिलाड़ियों की तरह समान पुरस्कार, सरकारी नौकरी और अन्य सुविधाएं दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की खेल नीति की विश्व में सराहना हो रही है और हरियाणा के खिलाड़ी विश्व मानचित्र पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं यह गर्व की बात है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement