Haryana Education Board gave students another chance for failing-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:42 pm
Location
Advertisement

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने फेल होने वाले विद्यार्थियों को एक और मौका दिया

khaskhabar.com : बुधवार, 06 जून 2018 10:30 PM (IST)
हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने फेल होने वाले विद्यार्थियों को एक और मौका दिया
चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की जुलाई-2018 की परीक्षा के लिए विशेष अवसर (मर्सी चांस) प्रदान किया। ऑनलाईन आवेदन पत्र 06 जून, 2018 से होंगे लाईव।यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आज यहाँ जारी प्रेस वक्तव्य में बताया कि परीक्षा मार्च-2018 में जिन परीक्षार्थियों ने कम्पार्टमेंट की परीक्षा दी थी तथा दोनों अवसरों में परीक्षा देने का लाभ उठा चुके हैं, परन्तु उनका परीक्षा परिणाम Not Qualified/Participatedघोषित हुआ है तथा ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने जुलाई-2017 एवं मार्च-2018 की कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए किन्हीं कारणों से आवेदन नहीं किया उनको एक बार फिर जुलाई-2018 में होने वाली कम्पार्टमेंट की परीक्षा में प्रविष्ठ होने के लिए एक विशेष अवसर (मर्सी चांस) प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जिनका मार्च-2018 की परीक्षा में परीक्षा परिणाम Not Qualified/Participatedघोषित हुआ उनके लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र सामान्य शुल्क 700/- रूपये के साथ बोर्ड की वैबसाईट www.bseh.org.in पर 06 जून, 2018 से 13 जून, 2018 तक बिना विलम्ब शुल्क कर सकते हैं। इसी प्रकार 100/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 14 जून, 2018 से 18 जून, 2018 तक, 300/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 19 जून, 2018 से 23 जून, 2018 तक तथा 1000/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 24 जून, 2018 से 30 जून, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।डॉ. सिंह द्वारा इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जिन परीक्षार्थियों का मार्च-2017 की वार्षिक परीक्षा में परीक्षा परिणाम कम्पार्टमेंट घोषित हुआ था तथा वे किसी कारणवश जुलाई-2017 एवं मार्च-2018 की कम्पार्टमेंट परीक्षा में आवेदन नहीं कर पाये थे ऐसे परीक्षार्थियों को बोर्ड कार्यालय में आकर ऑफलाईन आवेदन करना होगा। परीक्षार्थियों को अपने सभी दस्तावेजों के साथ जिनमें आधार कार्ड की प्रति, फोटो एवं बोर्ड से सम्बन्धित कम्पार्टमेंट कार्ड की छायाप्रति आदि लेकर आना होगा तथा पात्रता आदि की जांच करने उपरांत ही परीक्षार्थी को बोर्ड कार्यालय में आवेदन फार्म जमा करवाने की स्वीकृति दी जायेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement