Haryana: Decision to include 5 castes in special list in Cabinet meeting-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:41 pm
Location
Advertisement

हरियाणा: मंत्रिमंडल की बैठक में 5 जातियों को विशेष सूची में शामिल करने का निर्णय

khaskhabar.com : मंगलवार, 25 जून 2019 7:54 PM (IST)
हरियाणा: मंत्रिमंडल की बैठक में 5 जातियों को विशेष सूची में शामिल करने का निर्णय
चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में, पांच जातियों (1) जोगी, जंगम, जोगी नाथ, (2) मनियार, (3) भाट, (4) रहबारी और (5) मदारी (हिन्दू) को घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजातियों की सूची में शामिल करने का निर्णय लिया गया तथा विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजातियों की सूची में कुछ जातियों के मूल नामों के साथ कुछ पर्यायवाची शब्द जोडऩे का निर्णय लिया ताकि इन जातियों के व्यक्तियों को सरकार द्वारा परिपालित स्कीमों का लाभ दिया जा सके।

इन जातियों को विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजातियों की सूची में शामिल करने की पुरानी मांग थी जिसे आज कैबिनेट ने मंजूरी दी है। अब से पहले राज्य की विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजातियों की सूची में 24 जातियां थी जोकि अब 29 हो गई है। ये सभी जातियां पिछड़े वर्ग (क) में हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement